शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में बचे हुए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। कल 230 में से 207 विधायकों ने शपथ ग्रहण की थी। सदन में आज भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। 20 दिसंबर को ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। 21 दिसंबर को शासकीय कार्य और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
सीएम करेंगे बैक टू बैक बैठक
के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बैक टू बैक बैठकें करेंगे। सीएम पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा मीटिंग करेंगे। विधानसभा में तीनों विभागों की अलग अलग बैठक होगी। जिसमें विभाग के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और वित्त से जुड़े अफसर शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, दोपहर 12:30 बजे नगरीय प्रशासन विभाग और दोपहर 1 बजे स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक होगी।
पूर्व सीएम जाएंगे दिल्ली
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली जाएंगे। जहां वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। शिवराज सिंह सुबह 8.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। करीब दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। शिवराज को नई जिम्मेदारी पर चर्चा हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पहली बार दिल्ली जाएंगे।
नवनियुक्त पीसीसी आज करेंगे पदभार ग्रहण
प्रदेश के नवनियुक्त पीसीसी जीतू पटवारी आज पदभार ग्रहण करेंगे। वे रोड शो करते हुए पदभार ग्रहण करने पीसीसी दफ्तर पहुंचेंगे। सुबह 9 बजे इंदौर से समर्थकों के साथ रवाना होंगे। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल में दोपहर 2 बजे बैरागढ़ से इमामीगेट, बुधवारा, लिली टॉकीज़, रोशनपुरा, लिंक रोड नंबर वन होते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। स्वागत रैली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक