इंद्रपाल सिंह, इटारसी। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी से एक मामला सामने आया है, जहां नकाबपोश बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर घर में घुसने का प्रयास किया। लूट और डकैती की नीयत से पहुंचे बदमाशों के हाथ में हथियार भी थे। बदमाश जिस वक्त घर पहुंचे उस समय वहां सिर्फ एक महिला मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने खुद को पुलिस बताकर दरवाजा खोलने के लिए कहा। लेकिन महिला ने सूझबूझ से बदमाशों को वहां से भगा दिया।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिले के इटारसी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर कॉलोनी न्यूयार्ड का है। जहां बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर महिला से दरवाजा खोलने को कहा। उसने अपनी समझदारी दिखाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर उठे सवाल: 24 घंटे में दो बाघों की मिली लाश, पीएम रिपाेर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा

वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि पांच बदमाश अपने चेहरे पर नकाब डाले हुए हैं और हाथों में चाकू लिए हैं। इसके बाद नकाबपोश डकैती और लूट की नीयत से दीवार फांदकर गैलरी में कूदे और पहले आसपास के घरों की बाहर से कुंडियां बंद की। फिलहाल, इटारसी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी: व्यापारी से मारपीट कर लूटे पैसे, गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया धरना, सस्पेंड करने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus