संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 24 घंटे के अंदर दो बाघों की मौत हो गई, जिसमें एक बाघ और एक बाघिन शामिल हैं। इस घटना के बाद से टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर अधिकारियों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया।

बांधवगढ टाइगर रिजर्व के ताला कोर एरिया में कल मंगलवार को किला रोड में 7 वर्षीय बाघ का शव मिला था। जिसकी जांच चल ही रही थी कि आज बुधवार को उसी लोकेशन से महज दो किलोमीटर दूर 10 वर्षीय बाघिन का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बाघों में आपसी संघर्ष हुआ होगा। फिलहाल, मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

गांव में घुसा बाघ: लोगों में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, देखें Video

दरअसल, कल मंगलवार को बाघ का शव मिलने के बाद घायल बाघिन की सर्चिंग नहीं गई थी। अगर समय रहते घायल बाघिन की तलाश कर उसका उपचार किया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। बता दें कि इस साल 2023 में अब तक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 14 बाघों की मौत हाे चुकी है। जिससे बाघों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

खरीदी केंद्र में किसानों से वसूली: धान तुलाई के नाम पर लिया जा रहा पैसा, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus