कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पहले आदेश का असर दिखना शुरु हो गया है. सीएम मोहन के निर्देश पर आज से अवैध लाउडस्पीकर पर प्रदेशभर में प्रशासन बड़े एक्शन की तैयारी में है. इधर, ग्वालियर में अधिकारियों की कार्रवाई से पहले लोग अलर्ट हो गए हैं.

MP विधानसभा के सत्र का आज अंतिम दिन: सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष बनाएगा रणनीति, नेता प्रतिपक्ष का आया बड़ा बयान

ग्वालियर शहर की मस्जिदों से लोग खुद ही लाउस्पीकर हटा रहे हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की तस्वीर सामने आई है. लाउडस्पीकर हटाने के बाद लोगों ने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को फोटो वीडियो भेजा है.

लाउड वॉल्यूम पर आज से कार्रवाईः अब दो से ज्यादा स्पीकर या साउंड बॉक्स नहीं बज सकेंगे

बता दें कि ध्वनि प्रदूषण रोकने डेसिबल की तय सीमा का आज से सख्ती से पालन होना है. अब दो से ज्यादा स्पीकर या साउंड बॉक्स नहीं बज सकेंगे. दो स्पीकर भी तय आवाज से ज्यादा तेज नहीं बजेंगे. गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर आज से कार्रवाई शुरू हो रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus