Rajasthan News: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश को नया मुख्यमंत्री तो मिल गया है लेकिन अब तक पार्टी मंत्रीमंडल को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है।
इधर, मंत्रियों के चयन में भाजपा की अनिर्णय की स्थिति को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं डोटासरा ने नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री बार बार दिल्ली जा रहे हैं, अपने साथ दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भी ले जा रहे हैं, लेकिन मंत्रिमंडल पर अपनी स्थिति साफ नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल गठन को लेकर रविवार को हलचल देखी गई। सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान सोमवार या मंगलवार तक मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को श्रीकरणपुर चुनाव प्रचार में जाने की संभावना हैं। ऐसे में उनके लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल के गठन की तस्वीर साफ होगी।
वहीं राजभवन में मंत्रिमंडल गठन की तैयारियों को लेकर आला अधिकारी ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। माना जा रहा है कि सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में युवा के साथ ही अनुभवी विधायकों को भी जगह मिलने की उम्मीद है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vivo V50 Launch: भारत में लांच होने जा रहा है वीवो का नया Smartphone, शानदार डिजाइन, कैमरा फीचर्स और प्रोसेसर से है लैस, जानें कब होगा लांच…
- विंध्यवासिनी देवी से मुस्लिम महिला ने किया फ्रॉड : सरकार के साथ भी की धोखाधड़ी, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
- बीच सड़क पर कार रोककर मनाया जन्मदिन, पुलिस ने 300 रुपए का काटा चालान, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, अब FIR दर्ज
- गुना सड़क हादसे पर CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा राशि का किया ऐलान
- Raipur Crime News: रायपुर के 4 अलग-अलग थानों में नाबालिगों का अपहरण, FIR दर्ज… दशगात्र में विवाद कई घायल