स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में जहां भुवनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच बने, केदार जाधव ने भी 3 विकेट निकाले, तो वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की, और 39 गेंद में ही तूफानी 52 रन जड़ दिए, जिसमें 6 चौके और 3 सिक्सर उड़ाए।
अब अपने इसी खेल और कप्तानी के दम पर रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
रोहित का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की, और बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड भी बना दिया, रोहित शर्मा ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा औसत से 50 या उससे ज्यादा रन की पारियां खेली हैं।
रोहित शर्मा पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान पर उतरे, और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की, ये भी एक रिकॉर्ड है, रोहित अब उन भारतीय कप्तानों में शुमार हो गए हैं, जिनकी कप्तानी में ये कमाल हुआ है, रोहित से पहले बिशन सिंह बेदी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और एम एस धोनी की कप्तानी में भी ये कमाल हो चुका है।
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा अब एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, रोहित के नाम अब एशिया कप में 256 रन है, तो वहीं विराट कोहली के नाम 255 रन है।
वनडे में सबसे तेज अर्धशतक
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार तूफानी अर्धशतकी पारी खेली, अपने 50 रन पूरे करने के लिए रोहित ने 36 गेंद का सामना किया, वनडे क्रिकेट में रोहित का ये सबसे तेज अर्धशतक है। इतना ही नहीं एशिया कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बनने का भी रिकॉर्ड रोहित ने अपने नाम कर लिया है।