नई दिल्ली. कोहरे ने ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. एक तो सदीं ऊपर से पांच से 6 घंटे तक ट्रेन के देरी से चलने की वजह से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है. नॉर्दन रेलवे के अनुसार, बुधवार को लगभग 25 ट्रेनें प्रभावित हुई, जिसमें राजधानी, दुरंतो, संपूर्ण क्रांति जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल है. ऐसे में कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 25 ट्रेनें प्रभावित रहीं. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जहां 5 घंटे देरी से पहुंचीं, वहीं हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटे 9 मिनट देरी से आई. सबसे ज्यादा आजमगढ़ दिल्ली जन कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटे 28 मिनट देरी से पहुंची. इसके अलावा, चार राजधानी ट्रेनें भी कोहरे की वजह से विलंब से दिल्ली पहुंचीं. जिसमें हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी 3 घंटे 12 मिनट देरी से आई, तो डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 4 घंटा 11 मिनट लेट रही. इसके अलावा सियालदह-नई दिल्ली राजधानी 2 घंटा 32 मिनट और जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटा 58 मिनट देरी से आई. कोहरे के प्रभाव से दुरंतो और संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, गोल्डन टेपल मेल, झेलम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी प्रभावित रहीं. बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन मौसम की यह मार ट्रेनों के परिचालन को वाधित कर सकती है और यात्रियों की परेशानी बनी रह सकती है.