नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल ली है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद दोपहर 3.30 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जदयू की दोनों बैठक में और भी फैसले हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : राम मंदिर के बाद प्रधानमंत्री मोदी विदेशी धरती पर बन रहे इस ऐतिहासिक मंदिर का करेंगे उद्घाटन, न्यौता किया स्वीकार…
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका तमाम कार्यकारिणी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वीकार किया. इसके साथ ही नीतीश ने पार्टी नेताओं की भावना के मुताबिक अध्यक्ष पद की बागडोर संभाल ली.
इसे भी पढ़ें : नए साल के जश्न में फिर सकता है पानी ! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक भारी वर्षा की चेतावनी
नीतीश इससे पहले 2016 से 2020 तक जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके बाद आरसीपी सिंह और आरसीपी की बगावत के बाद ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष बने थे. इसके पहले ललन सिंह आज सुबह नीतीश कुमार के आवास गए थे, जहां से दोनों एक ही कार से पार्टी की मीटिंग के लिए कन्स्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक