शब्बीर अहमद, भोपाल। नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और ट्रेन खाली कराकर तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस को वहां बम या कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। बम की खबर महज अफवाह निकली।

दरअसल, शुक्रवार देर रात इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद भोपाल रेल मंडल में हड़कंप मच गया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और मिसरोद पुलिस सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रेन रात 10:50 बजे मिसरोद स्टेशन पहुंची, उसे रोककर जांच की गई।

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी: सफर के दौरान महिला को हुई प्रसव पीड़ा, भोपाल के डॉक्टर ने कराई डिलीवरी, रेलवे ने नहीं की मदद

मिसरोद रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे तक सर्चिंग ऑपरेशन चला। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की सघन चेकिंग की। हालांकि टीम को बम या कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। इस दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है।

MP NEWS : 5 जनवरी के बाद नहीं होंगे कलेक्टर सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के तबादले, ट्रांसफर से पहले लेनी होगी अनुमति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus