जीतेन्द्र सिन्हा,राजिम. रेत का अवैध खनन करने का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रेत के काले कारोबार का व्यापार करने वाले खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि बेगुनाह आम आदमियों को भी कुचल रहे है. मामला जिले के ग्राम कोपरा का है जहां एक अवैध रेत का परिवहन कर रहे ओवरलोड़ हाइवा ने युवक को कुचल दिया.
मिली जानकारी के अनुसार इस नेशनल हाइवे से रेत से लदे ओवरलोड़ हाइव तेज रफ्तार से गुजरते है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अपने मोटर सायकल से जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने युवक का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ के मामला दर्ज कर लिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाइवे को जाम
रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों से आएं दिन हादसे हो रहे है. कभी मवेशी को कभी इंसान इनकी चेपट में आ रहे है. तेज रफ्तार से गुजरने वाले भारी वाहनों के विरोध को लेकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकठ्ठा होकर हाइवे को जाम किया. हाइवा जाम करने पर राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया.
मौके पर पुलिस ने सभांला मोर्चा
घटना की जानकारी जैसी ही पाण्डुका पुलिस को लगी तो, मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. स्थानीय लोगों को समझाइस देते हुए अधिकारियों ने कहे कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि रेत का अवैध व्यापार करने वाले खनन माफियाओं पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है. नेशनल हाइवे क्रमांक-130 में चक्का जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली.