कर्ण मिश्र, ग्वालियर. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला आज सुबह ग्वालियर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां मंत्री राकेश शुक्ला हनुमान जी के सामने दंडवत हुए. मंत्री बनने के बाद पहली बार राकेश शुक्ला मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ विधायक अमरीश शर्मा भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस ने जारी किया एंगल, पीसी शर्मा बोले- ये चुनाव के लिए नहीं, न्याय की यात्रा है

मंत्रालय की जिम्मेदारी को लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में पार्टी और संगठन का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास किया है. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा की बात करें तो मेरा प्रयास रहेगा कि आज वह इस मध्य प्रदेश का देश का भविष्य है. मैं इतनी कोशिश करूंगा कि वह मध्य प्रदेश का वर्तमान कैसे बने, यही मेरा सबसे पहला प्रयास रहेगा.

भोपाल-इंदौर की तर्ज पर होगा संभागों का विकास, कांग्रेस बोली- लोकसभा को लेकर डरी BJP, भाजपा ने किया पलटवार

ग्वालियर चम्बल अंचल में विकास कार्यों को लेकर राकेश शुक्ला ने कहा कि मुझे बात करने की ज्यादा आदत नहीं है. मुझे काम करने की ज्यादा आदत है. अंचल में ज्यादा से ज्यादा काम हो, इसके लिए भगवान की शरण में भी आया हूं. सीएम ने कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा है तो ऐसा ही होगा.

विकास कार्यों में घोटाला करना पड़ा भारी, तीन पूर्व महिला सरपंच समेत 4 पूर्व सरपंच जाएंगे जेल

आज प्रदेश में हो रहे निकाय और पंचायत उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आज वोटिंग है और जब आने वाले कल मैं परिणाम सामने आएंगे. सारी जगह पर भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतकर आएगी. अंचल की 4 लोकसभा सीटों को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी चारों सीटें जीत कर आएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus