राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी ‘भारत न्याय यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. इसी बीच न्याय यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बयान सामने आया है. शर्मा ने कहा- लोकसभा चुनाव के लिए नहीं, ये न्याय के लिए यात्रा है.

दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एंगल जारी किया है. मध्य प्रदेश में यह यात्रा 698 किलोमीटर तक चलेगी. यात्रा 9 जिले में 7 लोकसभा सीट कवर करेगी. यानी कि राहुल गांधी प्रदेश में 7 दिनों तक रहेंगे.

देश के 3 बड़े शहर को मिलेगा वेटलैंड सिटी का दर्जा, एमपी के ये दो शहर शामिल, केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की खुशी

पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- यह यात्रा चुनाव के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए निकल रहे हैं. सत्य की हमेशा विजय होती है. राहुल गांधी सत्य के साथ हैं. 138 साल पुरानी पार्टी की विचारधारा लेकर निकाल रहे हैं. यात्रा का देश को लाभ जरूर मिलेगा.

एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 घायल: टैंकर से टकराया पिकअप वाहन, तीन जबलपुर रेफर, मजदूरी कर घर लौटते समय हुआ हादसा

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा जहां दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर थी, वहीं भारत न्याय यात्रा पूर्वी भारत से पश्चिम भारत तक होगी. यह एमपी में मुरैना जिले से प्रवेश करेगी. जो ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, उज्जैन, रतलाम और झाबुआ से होकर बासवाड़ा में एंट्री करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus