शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली जाएंगे। जहां वे पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। सीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा की मध्य प्रदेश की रिपोर्ट देंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
चित्रकूट में कैबिनेट बैठक की तैयारी
मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चित्रकूट में कैबिनेट बैठक करने की तैयारी में है। बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित चित्रकूट सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक महत्व रखता है। पहली औपचारिक कैबिनेट उज्जैन में प्रस्तावित थी, लेकिन जबलपुर में की गई। 14 जनवरी को महाकाल की नगरी उज्जैन में कैबिनेट की मीटिंग प्रस्तावित है। पूर्व की बीजेपी सरकार पहले भी इस प्रकार के धार्मिक जगह में कैबिनेट बैठक कर चुकी है।
कांग्रेस में बैठकों का दौर
मध्यप्रदेश कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मिली हार की एक बार फिर समीक्षा करेगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी हारे हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। हारे हुए प्रत्याशियों का अध्यक्ष के सामने चुनाव में हुए भीतरघात को लेकर गुस्सा फूट सकता है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा: डिप्टी सीएम बोले- पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगेंगे। वोटर लिस्ट से नाम हटाने और संशोधन का भी काम होगा। 13 और 20 जनवरी को आवेदन लिए जाएंगे। आयोग घर-घर संपर्क अभियान भी चलाएगा। जिन इलाकों में विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ वहां पर फोकस रहेगा। 75 फीसदी कम मतदान वाले जिलों पर खास नजर रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक