शिखिल ब्यौहार, भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुरहानपुर जिले को “एक जिला-एक उत्पाद” में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में ‘स्पेशल मेंशन अवॉर्ड-2023’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा: रजनी पाटिल बनी MP क्लस्टर की चेयरपर्सन, कृष्णा अल्लवरु,परगट सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिये यह उपलब्धि हम सभी को एक नई ऊर्जा से भरने वाली है, बुरहानपुर ने मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है, नए साल में यह विशेष उपलब्धि है।  उन्होंने कामना की कि मध्यप्रदेश आगे भी इसी तरह उपलब्धियां हासिल करेगा। राज्य सरकार सदैव इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगी।

MP कांग्रेस ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारियां, पार्टी प्रभारी पीसीसी चीफ समेत दिग्गज करेंगे प्रदेश का दौरा

एक जिला एक उत्पाद – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खादय उद्यम (PMFME)) अंतर्गत बुरहानपुर को केला प्रसंस्करण में विशेष कार्य करने हेतु “आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024” के अंतर्गत “नेशनल ओडीओपी अवार्ड सेरेमनी फॉर 2023” से सम्मानित किया गया।वाणिज्य एवं उद्‌योग मंत्रालय, भारत सरकार के वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट ODOP प्रोग्राम अन्तर्गत देश के सभी जिलों से नामांकन प्राप्त किए गए जिनमें से 08 जिलों को चयनित किया गया।

अंधविश्वास ने ले ली महिला की जान: बच्चे की चाह में गई तांत्रिक के पास, बदले में मिली मौत   

जिला बुरहानपुर को केले के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन, ट्रेनिंग, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग एंड ब्रांडिंग एवम् निर्यात के आधार पर विशेष कार्य किए जाने पर उद्‌योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा ‘नेशनल ओडीओपी अवार्ड सेरेमनी फॉर 2023’ दिया गया। यह सम्मान जिले की ओर से बुरहानपुर कलेक्टर ने प्राप्त किया। उद्‌यानिकी एवम् खाद्य प्रसंस्करण, मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में बुरहानपुर ने विगत वर्ष में ओडीओपी में केला उत्पादन में सराहनीय कार्य किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus