Punjab News: चंडीगढ़. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र भेज कर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को बनवारी लाल पुरोहित 21 दिसंबर 2023 को ट्रायल कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने के मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

राज्यपाल ने पत्र में सवाल भी उठाया है कि सजा होने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधि को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति कैसे दी जा सकती है. राज्यपाल पुरोहित ने पत्र में अमन अरोड़ा को ट्रायल कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने और उच्च अदालत द्वारा इस सजा को लेकर किसी प्रकार का स्टे न दिए जाने का का जिक्र किया है.

उन्होंने लिली थॉमस बनाम भारत संघ केस मामले में सर्वोच्च (Punjab News) न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का जिक्र किया जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि ट्रायल कोर्ट द्वारा कम से कम 2 साल की सजा सुनाए जाने पर विधानसभा सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाएगी.