कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले की जनपद पंचायत भितरवार में एक रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार की सारी सीमा को पार करते हुए अजब गजब करतूत कर डाली। करतूत भी ऐसी की जिंदा लोगों को मृत घोषित कर अंत्येष्टि और अनुग्रह सहायता राशि हड़प ली। मामला ग्राम पंचायत किठौन्दा का है। रोजगार सहायक भीकम सिंह ने गांव की उपसरपंच के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है।
सरपंच खेम सिंह का आरोप है कि रोजगार सहायक ने अंत्येष्टि और अनुग्रह सहायता राशि हड़पने के लिए गांव में ही रहने वाले चार लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए। जिसके जरिए अंत्येष्टि सहायता राशि 5-5 हजार तो वहीं दो लोग प्रीतम और रमेश के नाम की दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत करवा दी, जबकि प्रीतम, रमेश जिंदा है। शातिर रोजगार सहायक ने जिन चार लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये, उनमें तीन लोग उपसरपंच सपना सिंह के परिवार के लोग ही हैं। जिनके साथ सांठगांठ कर ये राशि हड़पी गई।
Read more- पुलिसिया रौबः कार सवार पुलिसकर्मी और उसके साथी ने रिक्शा चालक को बीच सड़क पीटा, वीडियो वायरल
इसकी शिकायत सरपंच ने जनपद पंचायत के साथ ही जिला पंचायत सीईओ से की है। सरपंच ने आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक ने उनके और पंचायत सचिव वीरेंद्र राजोरिया के हस्ताक्षर बिना ही फर्जीवाड़ा कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए। अंत्येष्टि का फर्जी पंचनामा भी तैयार कर लिया गया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार का कहना है कि मामला गंभीर और जो दस्तावेज शिकायत पत्र के साथ दिए गए हैं उस आधार पर जांच दल गठित किया गया है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Read more- ‘हुई महंगी बहुत ही शराब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो’: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, महंगी होगी मदिरा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक