दिल्ली. देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका गई हुई हैं. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद सुषमा को भी नहीं रही होगी.

दरअसल, मादक पदार्थों पर लगाम लगाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में सम्मेलन चल रहा है जिसकी अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर रहे हैं. ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर नेता तो हैं ही लेकिन वो प्रधानमंत्री मोदी के खास मुरीद हैं.

जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने सुषमा स्वराज को पहले तो गले लगाया फिर उन्होंने सुषमा की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कराई. जैसे ही सुषमा ट्रंप से मिली उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन संदेश उनके लिए लेकर आई हैं तो ट्रंप बेहद खुश हुए औऱ कहा कि मैं भारत औऱ अपने मित्र मोदी से बेहद प्यार करता हूं. मेरे दोस्त मोदी को मेरा नमस्ते बोलिएगा.

ट्रंप का मोदी को लेकर गर्मजोशी भरा बयान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर दुनिया के लिए बड़ा संदेश है कि भारत की अहमियत पूरी दुनिया में इस वक्त क्या है औऱ दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी भारत को साथ लेकर हर हाल में चलना चाहता है.