दिल्ली. 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी 2019 की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है. दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं से मोबाइल सेवाओं में मौजूद बेहतर कारोबारी संभावनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी.
5G सेवाएं सॉफ्टवेयर से चलेंगी औए इसके लिए आपको साफ्टवेयर बदलने की जरूरत नहीं है. नीलामी से पहले दूरसंचार विभाग इसकी टेस्टिंग कराना चाहता है.सरकार इसके लिए दूरसंचार कंपनियों को परीक्षण लाइसेंस देगी. टेस्टिंग की सुविधा सरकार के खर्च से आईआईटी मद्रास सहित अन्य आईआईटी में तैयार हो रही हैं.
एक सवाल का जवाब देते हुए सुंदरराजन ने कहा कि सरकारी टेलिकॉम कंपनियों भारत संचार निगम लिमिटेड और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के लिए 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर फैसला अगले कुछ महीनों में हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट स्वीकृति का प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं. इसमें समय नहीं लगेगा. हमारे पास जल्द ही कैबिनेट नोट तैयार होंगे.