पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। सुबह के समय घना कोहरा भी कहर बरपा रहा है। घने कोहरे के कारण पंजाब में तीन जगह हुए सड़क हादसों में 1 की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।
पंजाब में शीतलहर के चलते सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं। अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए पंजाब में दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 8 से 14 जनवरी तक छुट्टियां की जाती हैं।
यातायात पर असर बना हुआ है। पंजाब के विभिन्न शहरों से जाने और आने वालीं करीब 20 रेलगाड़ियां दो से छह घंटे तक देरी से चल रही हैं। रविवार को मौसम के खराब होने से शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सात फ्लाइटें रद्द कर दी गईं, वहीं 10 लेट रहीं।
वहीं, ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दूसरी ओर चंडीगढ़ के सभी सरकारी, एडेड व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं, लेकिन इन्हें ऑनलाइन कक्षाएं चलानी होंगी। वहीं, कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के स्कूल नौ जनवरी से खुल जाएंगे।
- IBPS Calendar 2025: PO और क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी, पढ़िए पूरी जानकारी…
- शहडोल 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवः 20 हजार करोड़ रुपए के मिले निवेश प्रस्ताव, CM डॉ मोहन बोले- निवेशकों को कोई कठिनाई नहीं होने देंगे
- ‘मेरी जान को खतरा है’, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता की धमकी से डर के साए में जी रहीं विधायक नसीम सोलंकी, CM योगी से मांगी सुरक्षा
- किसान आंदोलन : 48 घंटा में पानी भी नहीं पचा पा रहे डल्लेवाल… लगातार हो रही सेहत नाजुक
- पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, UPSC फ्रॉड मामले में 14 फरवरी तक गिरफ्तारी पर लगी रोक