शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज संभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हर संभाग में प्रशासनिक और लाइन ऑर्डर की बैठक करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में बैठकें की जा रही हैं। सुशासन के लिए यह बैठक की गई और आगामी कार्य योजना बनाई है। विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकता भी निर्धारित की गई है।
सोमवार को सीएम मोहन ने राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संभागीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रितिनिधियों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद विधायक को भी लालायत है कि उनके भी काम हो, जो सरकारी व्यवस्थाएं, योजनाएं हैं उनका लाभ भी नीचे तक मिले। विकास कार्यों को लेकर प्रायोरिटी भी निर्धारित की गई है। विधायक और संसाधनों में भी सुझाव दिए हैं, किस किस प्रकार से कहां क्या क्या विकास होना चाहिए।
जेल में बंद कैदियों की श्रेणी का करें निर्धारण
उन्होंने पुलिस नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर जोनल प्लान, धार्मिक जुलूस निकलने से पहले आयोजकों से चर्चा करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा जेल में बंद कैदियों की श्रेणियों का निर्धारण कर ऐसे कैदी जो लंबे समय से बंद है या जिनकी अपील लंबे समय से लंबित है उनके उचित निराकरण के लिए प्रयास करें। गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित कर, उनपर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस संभ्रांत लोगों से संपर्क करें, इससे समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। रेरा और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी संयुक्त बैठक करें और प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों का मामला निपटाएं। विकसित भारत संकल्प यात्रा से भोपाल संभाग में अभी तक 10 लाख लोग जुड़े, मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि 15 जनवरी से राजस्व प्रकरणों के निराकरण का अभियान चलेगा।
इस बैठक में मंत्री विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, भगवानदास सबनानी समेत महापौर मालती राय और भोपाल संभाग के अन्य जनप्रतिनिधि समेत कमिश्नर, कलेक्टर, निगमायुक्त, पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक