बेगूसराय. रील्स (Reels) बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब इसके रस्ते में जो भी रोड़ा बन रहा है उसकी खौफनाक हत्या कर दी जा रही है. एक ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय से आया है. जहां पति ने पत्नी को रील्स बनाने से रोका तो पत्नी और ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी और साली को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, ये घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है. रविवार की देर रात ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत से घर मेंहड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर युवक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मामले में मृतक के पिता ने बताया कि पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाने की आदी थी और पति महेश्वर राय लगातार इस बात के लिए अपनी पत्नी को मना करता था. इस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. और इसी से आक्रोशित होकर ससुरालवालों के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर महेश्वर राय की हत्या कर दी.

मृतक महेश्वर कुमार कोलकाता में रहकर काम करता था और दो-तीन दिनों के अंदर ही वह वापस काम पर जाने वाला था. महेश्वर कोलकाता जाने से पहले अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था जहां उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

इस मामले में खोदाबंदपुर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पत्नी टिकटॉक (रील्स) पर वीडियो बनाती थी जिसका पति विरोध करता था. मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पोल्स कार्रवाई करने में जुट गई है.