चंडीगढ़. निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर लंगर का आयोजन किया जा रहा है।
अयोध्या में पहुंचने वाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए लंगर के लिए चंडीगढ़ से राशन व अन्य साजो सामान के 2 ट्रकों को रवाना किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर अगुवाई 1858 में बाबरी ढांचे पर कब्जा कर हवन करने वाले निहंग बाबा फकीर सिंह के आठवें वंशज हैं।
आज सेक्टर 26 स्थित ग्रेन मार्किट से राशन के 2 ट्रकों का जत्था रवाना करते हुए निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने बताया कि ना सिर्फ उनके पूर्वजों की श्री भगवान राम के प्रति सच्ची श्रद्धा व आस्था रही है बल्कि उनकी भी उतनी ही है। साथ ही इसी कारण उन्होंने कहा कि अब जब 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही तो वे पीछे कैसे रह सकते हैं। इसलिए निहंग सिंहों के साथ अयोध्या में लंगर लगा देश विदेश से आने वाली संगत की सेवा करेंगे।
निहंग बाबा ने बताया कि आगामी 14 जनवरी माघी के शुभ अवसर पर अयोध्या में लंगर सेवा कि शुरुआत कर दी जाएगी, जो कि निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सिखों का लंगर कि सेवा करने का बहुत बड़ा इतिहास है। उन्होंने बताया कि आदि गुरु नानक देव जी ने लगभग 15 वीं शताब्दी में लंगर की शुरूआत की थी।
- CG Breaking News : शराब घोटाला मामले में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश को किया गिरफ्तार
- Budget 2025: रोटी, कपड़ा और मकान! बजट में ये जरूरत की चीजें हो सकती है सस्ती, जानें इस बार क्या है निर्मला सीतारमण का प्लान
- राजस्थान में जल्द होंगी 4 हजार नई भर्तियां, मदन दिलावर ने की घोषणा- संभाग मुख्यालयों पर खुलेंगी वेद पाठशालाएं
- पेपर लीक करने वालो की अब खैर नहीं: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सख्ती, कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से भेजेंगे सेल्फी, फोन ऑफ और रूट की होगी मॉनिटरिंग
- बड़ा रेल हादसा टला : शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस के ब्रेक एक्सल में लगी आग