पणजी। कर्नाटक के चित्रदुर्ग से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है, जिसमें आईटी कंपनी की महिला सीईओ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर लाश को बैग में लेकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पास से बच्चे की लाश बरामद कर ली गई है. इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के दिवंगत पिता नंदकुमार बघेल को दी श्रद्धांजलि, रमन सिंह और अरुण साव के अलावा इनकी रही मौजूदगी…
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला सुचाना सेठ की शादी 2010 में हुई थी. 2019 में उसका बेटा पैदा हुआ था और 2020 में उसका अपने पति से विवाद शुरू हो गया, जो तलाक पर जाकर खत्म हुआ. कोर्ट ने तलाक का फैसला सुनाते हुए आदेश दिया था कि बच्चे के पिता अपने बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए आप ने सांसद संजय सिंह को किया रिपीट, सीधे जेल से पहुंचे नामांकन दाखिल करने…
महिला नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से मिले, इसलिए प्लान के तहत आरोपी महिला शनिवार को बेटे को साथ लेकर गोवा गई और होटल में हत्याकांड को अंजाम दे दिया. महिला का सोचना था कि उसका पति बेटे से ना मिल सके. इसलिए उसने बेटे को ही खत्म कर दिया.
होटल स्टॉफ की सूझ-बूझ आई काम
महिला अपने बेटे के साथ गोवा के होटल में रुकी थी, लेकिन छोड़कर जाते समय उसके साथ बच्चा नहीं दिखने पर होटल स्टॉफ ने उससे बच्चे के बारे में पूछा. इस पर महिला ने कहा कि वह बच्चे को पहले ही घर भेज चुकी है. महिला के होटल से निकलने के बाद जब होटल स्टाफ ने उसका कमरा चेक किया तो वहां उन्हें खून के धब्बे मिले. इस बात की जानकारी होटल स्टॉफ ने तुरंत पुलिस को दी.
इसे भी पढ़े : CG CRIME NEWS : कंपनी में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 11 लोगों से करोड़ों की ठगी…
टैक्सी ड्राइवर की मदद से हुई गिरफ्तार
होटल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बिना समय गंवाए महिला को लेकर जा रहे स्थानीय टैक्सी ड्राइवर को फोन किया. ड्राइवर के जरिए बात करने पर महिला ने बच्चे को परिचित के घर छोड़ने की बात कही, लेकिन जानकारी लेने पर पता फर्जी निकला. इस पर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से फौरन महिला को भनक लगे बगैर नजदीकी पुलिस स्टेशन में पहुंचने के लिए कहा. कर्नाटक में प्रवेश कर चुके टैक्सी ड्राइवर ने समीप स्थित चित्रदुर्ग स्थित पुलिस स्टेशन ले गया, जहां से गोवा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक