रायपुर. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सभी 27 जिला अध्यक्ष, “प्रांतीय संयोजक मण्डल” व “प्रांतीय कोर कमेटी” के सभी सदस्यों की आपसी सहमति पर आज अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बहुप्रतीक्षित आंदोलन की घोषणा कर, क्रमिक अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरुआत कर दिए हैं. आदोलन समिति के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, शिव सारथी, रंजीत बनर्जी, इदरीश खान सहित कई संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताएं कि, प्रदेश भर के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक एलबी, पंचायत संवर्ग अपनी लम्बित चार सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के ईदगाह भांठा मैदान में 25 सितम्बर से संभागवार क्रमिक, अनिश्चित कालीन आंदोलन में बैंठ गए है.

सीएम के आश्वसन के बाद भी नहीं हुआ निराकरण

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बैंनर तले आंदोलन में बैंठ सदस्यों ने बताए कि चार सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी त्वारित कार्रवाई का भरोषा दिलाया था. मगर अब तक उनकी मांगृं पर संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके तहत 10 अगस्त को रायपुर में जंगी धरना रैली करने के साथ 28 अगस्त को भी सभी 27 जिला मुख्यालयों में जोरदार धरना प्रदर्शन और रैली किए थे. इसके साथ 5 सितम्बर को संगठन के सदस्यों के द्वारा काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. लेकिन अब तक मांगो के सम्बंध में कोई आदेश जारी नहीं होने से फेडरेशन के सदस्यों ने एक बार फिर से अनिश्चित कालीन संभागवार क्रमिका आंदोलन का सहारा लिया है.

संभागवार क्रमिक हडताल का क्रम    

–  25 सितम्बर को दुर्ग संभाग.

– 26 सितम्बर को रायपुर संभाग.

– 27 सितम्बर को बिलासपुर संभाग.

– 28 सितम्बर को बस्तर संभाग.

– 29 सितम्बर को सरगुजा संभाग.

– 30 सितम्बर को सभी पांचो संभाग.

– 01 अक्टूबर को दुर्ग संभाग.

– 02 अक्टूबर को रायपुर संभाग.

– 03 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग.

– 04 अक्टूबर को बस्तर संभाग.

-05 अक्टूबर को सरगुजा संभाग.