शिखिल ब्यौहर, भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए मानसरोवर सभागार में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य विधायक मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रबोधन का अर्थ यह है कि प्रशिक्षण के पहले हम उस विषय में डूब जाएं, हमारे आचरण में व्यवहार में ज्ञान में एवं अपने सूक्ष्म शरीर, बाह्य शरीर का एकाकार करने का जो भाव, अगर हम धारण करते हैं तो इसका मतलब प्रबोधन का है.
मुख्यमंत्री ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार लोकतंत्र के मंदिर संसद की चौखट पर अपना सिर झुका कर जो अहसास हमें कराया है उससे बड़ा प्रबोधन आज के लोकतंत्र का नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा- लोकसभा हो या विधान सभा हम एक बड़ी आबादी के माध्यम से लगभग 3 लाख या 2.50 लाख मतदाताओं का मान, सम्मान, भाव एवं विश्वास लेकर विधानसभा में आते हैं.
Lalluram EXCLUSIVE: मोदी की गारंटी में EVM शामिल, उठते सवाल के बीच भरोसे की गारंटी का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में आने के बाद निश्चित रूप से हम सब दोहरे रूप में रहते हैं. हमारी विधानसभा का दायित्व तो हम पर है ही साथ ही साथ प्रदेश की बेहतरी का दायित्व भी हम पर होता है. जब हम विधानसभा में प्रवेश करते हैं तब यह विधानसभा जीवन में कई नए पाठ सीखने के लिए पाठशाला की तरह काम आती है और इस पाठ शाला के पाठ में हर सत्र हमारे लिए जीवन का नया पाठ बने यही आकांक्षा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक