शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधायकों का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम मंगलवार सुबह 11 बजे विधानसभा के मानसरोवर सभागार में शुरू हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधानसभा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला: नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री कैलाश ने किया स्वागत, सीएम मोहन मौजूद

वहीं, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, “आज हम सबके लिए प्रसन्नता का क्षण है। शुरुआत में चार दिन का सत्र था, उस समय जब हम बैठे तो हमें लगा कि जल्द ही प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। इसके लिए ज़रूरी था कि लोकसभा सचिवालय का सहयोग हमको मिले। हम सब निर्वाचित होकर विधानसभा में आये है। एक जनप्रतिनिधि बनना ज़रूरी है, अच्छा विधायक बनना भी ज़रूरी है। क्षेत्र की जानता की समस्या आपको सुलझानी होती है। अपने कृतित्व को अनुशासित करने की और नियमों में बांधने की ज़रूरत है। 

एमपी विधानसभा का हुआ अवमूल्यन: नेता प्रतिपक्ष बोले- पहले असेंबली का एक डर था, प्रश्नों से अधिकारी डरते थे, आजकल विधायकों को मिलने वाले प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं होता

बिरला ने विधायकों से कहा कि एमपी की विधानसभा में सदन की महिमा आपसे बढ़ेगी। सामान्य तौर पर पहले सदस्य प्रोत्साहित हो , उसके लिए पुरस्कार की प्रक्रिया थी, लेकिन बीच बीच में वो कुछ कारणों से ऊपर नीचे होती रही। जोश पूरी तरह होश के साथ नियंत्रित हो। बोलते समय ग़ुस्सा दिखे लेकिन ग़ुस्सा आना नहीं चाहिए।”

मीडिया से चर्चा के दौरान बिरला ने कही ये बात 

वहीं कार्यक्रम के बाद लोकसभा स्पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमारा मानना है विधानसभा की कार्यवाही ज़्यादा चलना चाहिए। उन्होंने कहा विधानसभा जितनी लंबी चलेगी उतने सार्थक चर्चा होगी और बेहतर परिणाम आएंगे। पिछली बार हमने कोशिश की कि एक लेजिस्लेटिव प्लैटफ़ॉर्म बनाए जिसमें राज्य के विधानसभा भी जुड़ें। जिससे की एक प्लैटफ़ॉर्म पर देश का बजट देख सके, देश की मुद्दों के बारे में चर्चा देख सके। 

उन्होंने कहा नए विधायक या पुराने विधायक नियम और प्रक्रिया को समझें संविधान को पढ़ें। उसमें कई बार चर्चा होती है तो क़ानून बनाने का अधिकार किसका है, यह सवाल उठता है, सैंट्रल की लिस्ट अलग स्टेट की अलग है। सेंट्रल राज्य दोनों को क़ानून बनाने का अधिकार है। उन्होंने कहा हमारे संविधान में जो अधिकार दिए गए हैं वो स्पष्ट रूप से दिए गए हैं। 

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म बना रहे है, जिसमें सारी डिबेट पड़ी रहेगी। 
जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दे रहेंगे, एक कीवर्ड डालने पर आपको पूरा डेटा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने लोक सभा में यह कर दिया है, पुरानी कार्यवाही आपको मिल जाएगी। पुराने मुद्दे क्या रहे, प्रश्नकाल कैसा रहा कार्यवाही कैसी रहेगी, इसको लेकर विधायकों को जानकारी मिल पाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus