अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक ओर जंहा सरकार शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क इलाज कराने का दावा करती है तो दूसरी तरफ इलाज कराने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। ताजा मामला संभागीय मुख्यालय शहडोल जिला अस्पताल से सामने आया है। जंहा पूर्व मंत्री 6 बार के विधायक वर्तमान जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी के ड्राइवर से जिला अस्पताल में डाक्टर ने इलाज के नाम पर 4 हजार रूपए लिए।
MP विधानसभा में नई व्यवस्थाः इसी सत्र से तात्कालिक घटना पर शून्यकाल में बहस की प्राथमिकता
पूर्व मंत्री व 6 बार के विधायक रहे वर्तमान जैतपुर भाजपा विधायक जयसिंह मरावी के ड्राइवर शिवा यादव को एक बीमारी के चलते उपचार के लिए सम्भागीय मुख्यालय स्थित कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा शासकीय अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर द्वारा इलाज के नाम पर विधायक के ड्राइवर से 5 हजार रूपए की माग की गई। जिस पर ड्राइवर ने डाक्टर को 4 हजार रुपए दिए।
वहीं डाक्टर को पैसा देने की बात ड्राइवर ने विधायक से बताई, जिस पर विधायक नाराजगी जताते हुए मामले की जानकरी सिविल सर्जन को दी। मामला तूल पकड़ता देख सिविल सर्जन ने डाक्टर से पैसा विधायक के ड्राइवर को वापस कराया। जिसके बाद उसका इलाज किया गया।
नेशनल हाईवे पर कोहरे से हादसा: इंदौर से जयपुर जा रहा लोडिंग वाहन पलटा, चालक की मौके पर दर्दनाक मौत
इस पूरे मामले में विधायक के ड्राइवर शिवा यदाव का कहना है कि इलाज के नाम पर डाक्टर ने 4 हाजर रुपए लिए थे। वहीं जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार का कहना है कि विधायक के ड्राइवर से इलाज के नाम पर एक डॉक्टर द्वारा पैसों की मांग की गई थी। मामला सामने आने के बाद ड्राइवर का पैसा वापस कराया गया है। पूर्व में भी उक्त डाक्टर के द्वारा पैसों की मांग की गई थी, इस पूरे मामले में जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक