सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने (Dr. Mohan Yadav Chief Minister) के बाद विधानसभा में भी नई व्यवस्था लागू (Assembly) हो रही है। नई व्यवस्था के तहत इसी सत्र से तात्कालिक घटना पर शून्यकाल में बहस होगी।

विधायक शून्यकाल में मुद्दा उठाएंगे तो उस पर विधानसभा में चर्चा भी होगी। अब तक शून्यकाल में सिर्फ मुद्दा उठाया जा सकता था उसपर बहस नहीं होती थी। 7 फरवरी से शुरू होने वाले सत्र में विधायकों को सदन में बोलने की प्राथमिकता मिलेगी। मध्यप्रदेश में इस बार 69 विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं।

Read more: ‘सरकार के पास पैसा नहीं है तो आप भीख मांगो और चैरिटी खोल लो’: स्वर्णरेखा नदी मामले में हाईकोर्ट ने निगम कमिश्नर और DFO को लगाई फटकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus