आज का पंचाग दिनांक 13.01.2024 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि सुबह को 11 बजकर 11 मिनट तक दिन शनिवार श्रवण नक्षत्र दिन को 12 बजकर 48 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल सुबह को 09 बजकर 28 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष – नये वाहन की प्राप्ति. दोस्तों का साथ मिलेगा. कार्य के क्षेत्र में शिकायत मिल सकती है. ब्लडप्रेशर से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट की संभावना. उपाय – गेहूं और गुड के योग से मिष्ठान बनाकर माता को भोग लगाकर बच्चों में प्रसाद बांटना चाहिए.
वृषभ – लेखन या संवाद से नई उपलब्धि. आय के नये स्त्रोत खुलेंगे. चोट की संभावना. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.
मिथुन – धन-संपत्ति भागीदारी में कष्ट तथा विवाद. माता के स्वास्थ्य संबंधी चिंता. आकस्मिक हानि. उपाय- ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. प्रतिदिन संवेरे पानी में थोडा सा नमक मिलाकर घर में पोंछा करें राहु दोषों से शांति मिलेगी.
कर्क – सत्ता पक्ष से लाभ. आलस्य के कारण दैनिक रूटिन में अनियमित. कंधे कान में दर्द. शांति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
सिंह – वर्क लोड के कारण पारिवारिक कार्य रूकेगा. बिजनेस से वित्तीय ग्रोथ मिलेगी. आर्थिक स्थिति में उन्नति होगी. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. वृद्ध महिला की सहायता करें.
कन्या – परीक्षा में आषातित सफलता नहीं प्राप्त होने से परेशान. लगातार प्रयास करें. एकाग्रता तथा नियमितता बरतें. शांति – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड़ से बने लड्डू का भोग लगायें.
तुला – नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी से मधुर संबंध पारिवारिक विवाद का कारण होगा. रूका धन वापस मिल सकता है. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. शनि के उपाय – ‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
वृश्चिक – सामाजिक स्थिति में यश. कई कामों में लाभ होते-होते हानि हो सकती है. पितातुल्य व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकता है. गुरू के उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.
धनु – अध्ययन के क्षेत्र में सफलता. पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन. घरेलू कलह से तनाव. वाणी की कटुता कष्टदायक. उपाय – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
मकर – किसी प्रतिद्वंदी को सहयोग देंगे. रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता. उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
कुंभ – भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद करेंगे. जिसमें उर्जा तथा धन हानि की संभावना. पारिवारिक सुख में वृद्धि. नये वाहन की खरीदी. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें.
मीन – जोश पूर्वक प्रयास एवं निरंतर परिश्रम से सफलता. बड़ो का सहयोग मिलेगा. घरेलू तनाव में कमी हो सकती है. उपाय- ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.