रायपुर. राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय आंध्र महोत्सव का कार्यक्रम 28, 29 व 30 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को पूरे आंध्र प्रदेश की थीम पर किया जा रहा है. यहां कि आयोजन स्थल में लगने वाले टी स्टॉल से लेकर पंडाल की साज-सज्जा सहित संपूर्ण तैयारी आंध्र प्रदेस की थीम पर पिरोया गया है. कार्यक्रम की तैयारियों के लिए इस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने पूरी तैयारियां कर ली है. कार्यक्रम को अम्बुजा सिटी सेन्टर मॉल द्वारा ऐटी जेवेलर्स आंध्र महोत्सव 2018 का आयोजन किया जा रहा है. 27 सितंबर को सिंगिंग, डांस कम्पटीशन व रैंप शो के लिए ऑडिशन रखा गया है.

आंध्र प्रदेश की दिखेगी संस्कृति

अम्बुजा मॉल में होने वाले इस आंध्र महोत्सव-2018 में आंध्र प्रदेश की विशेष संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी. जिसमें आंध्र प्रदेश के विशेष वेशभूषा, खान-पान, गीत-संगीत सहित अनेंकों संस्कृतियों सहित ऐटी जेवेलर्स की मनमोहक प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी.

विभिन्न कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण

आंध्र महोत्सव-2018 में विभिन्न प्रतिभागियों जिनमें महिलाएं, बच्चों के द्वारा फोक डांस, कोल्ड कुकिंग काम्पीटीशन, ट्रेडिशनल, रैम्प वॉक, सिंगिंग, मेंहदी, रंगोली, इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई है. जिनको देखकर सुनकर आंध्र महोत्सव  का आंनद लिया जा सकता है.

इन महिला मंडली की विशेष भूमिका

राजधानी रायपुर में होने वाले इस महोत्सव में वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन, लायन्स क्लब रायपुर शिखर, महेश्वरी महिला मंडल, गुजराती समाज, माथुर वैश्य महिला मंडल, समग्र विश्व मंडल, जेसीआई ईवा रायपुर,  छापरू महिला मंडल, बुजुर्गों की चैपाल समाज सेवी युवा ग्रुप, जिंदगी न मिले दुबारा, यूथ रेव्यूलेशन, अर्हम फाउंडेशन छग, महिला शिक्षा संग, प्रारम्भ सेवा समिति, जेसीआई रायपुर फेमिना  जैसे सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है.

आयोजन के संरक्षक की भूमिका में

तीन दिवसीय आंध्र महोत्सव की तैयारियों से लेकर कार्यक्रम के आयोजन योगेश आग्रवाल, नितिन भंसाली, राज ठाकुर, मनोज पंजवानी के साथ इंटरटेनमेंट सहयोगी राग दि बैंड, इवेंट बाय छत्तीसगढ़ इवेंट के साथ स्वराज एक्सप्रेस व लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर की भूमिका में है.