हेमंत शर्मा, इंदौर। खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का करीबी बताकर लोगों से ठगी करने वाले  आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इंदौर के कैसरबाग रोड निवासी नवीन सिंह राठौड़ ने खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का करीबीबताकर कई लोगों से नियुक्तियां के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।  इसके साथ ही नवीन ने कई लोगों को पार्टी में पद दिलाने के नाम पर भी ठगी की है। 

Indore Mini Marathon: यातायात नियमों का पालन और नशाखोरी जागरूकता का संदेश देने केंद्रीय कर्मचारियों ने लगाई दौड़, मंत्री विजयवर्गीय ने दिखाई झंडी   

दरअसल इंदौर के रहने वाला नवीन लोगों को सीएम मोहन यादव का करीबीबताता था और इसके बाद विभाग में अच्छी पोस्टिंग दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था। पुलिस पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह इंदौर में मसाले के साथ ड्राई फ्रूट की दुकान चलाता है।  1998 से 2007 तक संघ का प्रचारक रहा है। उसके मामा और अन्य रिश्तेदार भी संघ से जुड़े हुए हैं। 

पॉवर गॉशिप: वाइब्रेंट के बाद चौंके अफसर…मंत्रीजी को मजा नहीं आ रहा…आवेदनों से मंत्री परेशान… वक्त बड़ा बलवान है….नेताजी

आरोपी इसके साथ ही 2008 में जीतू पटवारी से भी जुड़ा था, उसने 1 जनवरी को भोपाल के होटल में बेरोजगार शिक्षा संघ के पदाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों की नियुक्ति की बात की थी। फिलहाल आरोपी नवीन से भोपाल क्राइम ब्रांच कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने का दावा किया जा रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus