मुंबई। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की मणिपुर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दिन मुंबई कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देते हुए शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाए जाने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : सुई धागे से सिर्फ कपड़े नहीं, होंठ भी सिले जाते हैं… चतुर नेता… सेफ लैंडिंग!… घेरे में सेक्रेटरी..- आशीष तिवारी
मिलिंद देवड़ा ने नई पार्टी में शामिल होने के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन मेरे लिए बड़ा ही भावुकता से भरा है. मैने कभी नहीं सोचा था कि मैं कांग्रेस छोड़ूंगा, लेकिन आज में शिवसेना में शामिल हो गया. उन्होंने कहा कि एक पार्टी जो कभी रचनात्मक सुझाव देती थी कि देश को आगे कैसे ले जाया जाए, अब उसका एक ही लक्ष्य है – पीएम मोदी जो भी कहते और करते हैं उसके खिलाफ बोलना.
इसे भी पढ़ें : शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक…
उन्होंने कहा कि कल, अगर वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि कांग्रेस एक बहुत अच्छी पार्टी है, वे इसका विरोध करेंगे. मैं GAIN – ग्रोथ, एस्पिरेशन, इन्क्लूसिविटी और नेशनलिज्म की राजनीति में विश्वास करता हूं. मैं PAIN – पर्सनल अटैक , इनजस्टिस और निगेटिविटी की राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं.
इसे भी पढ़ें : खेल मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा ऐलान, कहा- खिलाड़ियों को मिलेगा खेल अलंकरण, जनवरी-फरवरी में होगा समारोह का आयोजन…
देवड़ा ने कहा कि भारत में केंद्र और राज्यों में एक मजबूत सरकार की जरूरत है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज मजबूत है. मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि पिछले 10 वर्षों में मुंबई में एक भी आतंकवादी हमला नहीं हुआ है. यह मुंबईकरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
फिल्म अभी बाकी है
इस दौरान महाराष्ट्र सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं डॉक्टर नहीं हूं। डॉक्टर न होते हुए भी डेढ़ साल पहले ऑपरेशन किया. टांके भी नहीं लगाने पड़े और ऑपरेशन हो गया. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. यह सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक