चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने का दोष सही पाये जाने पर तहसीलदार अमित सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित का र दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर ने की है.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान तहसीलदार द्वारा लापरवाही बरती गई थी. जाँच के बाद लापरवाही को सही पाए जाने पर तहसीलदार अमित सिन्हा को सस्पेंड कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार निलबंन की अवधि में तहसीलदार अमित सिन्हा को कलेक्टर कार्यालय दुर्ग में नियुक्त किया गया है.