सुशील खरे, रतलाम। जहां एक ओर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलग-अलग तरीके से लोग योगदान कर रहे हैं। वहीं, दुसरी ओर रतलाम जिला जेल में रामभक्ति का अनोखा नजारा देखने मिला। जहां हत्यारोपी ने अवध में राम आए हैं गाना गाया। वहीं, जेल परिसर राममय और कैदी राम के भक्ति में मग्न रहे।

दरसअल, आज सोमवार को जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदोरिया ने जेल परिसर पर धर्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में हत्या आराेपी मुबारक खान अलग ही अंदाज में नजर आया। राम-राम केसरिया धोती, कुर्ता और माथे पर लाल तिलक लगाए कैदी ने दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं भजन गाया। जेल में बंद हत्या आरोपी पेशे से बैंड मास्टर है। कैदी का कहना है कि बचपन से ही भगवान राम में आस्था थी। मैं जेल में बना हनुमान मंदिर में रोज पूजा करता हूं। इस समय पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर को लेकर माहौल है।

रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द इससे बड़ी मिसाल और कहीं देखने को नहीं मिल सकती है। जेल में आने के बाद में न कोई हिंदू है, न मुस्लिम, न जैन और न क्रिश्चियन है। यहां सब एक साथ रहते हैं और इस समय जो माहौल है, पूरा देश राममय है। रतलाम का जेल भी राम की भक्ति में बना हुआ है।

चंबल नदी में डूबने से युवक की मौत: ट्यूब से नदी पार कर राजस्थान से आ रहा था एमपी, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, तलाश जारी

आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर भास्कर लक्षकार भी उपस्थित रहे। बता दें कि 1 हजार लीटर का आरओ प्लांट जेल में लगाया है। जो कि बोथरा परिवार ने दिया है। इस राम भजन की खास बात यह रही कि मुबारक खान ने इसे तैयार किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus