बिलासपुर. बीमार व्यक्तियों में जान फूंकने का काम करने वाले डाक्टरों पर, इलाज कराने से लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है. इलाज के बहाने मरीजों के अंतरिक अंगों की चोरी की घटनाएं आएं दिन सुनने-देखने को मिलती है. मामला बिलासपुर का है. जहां पथरी का इलाज कराने बिलासपुर के डाक्टर केके साव के पास गए, युवक जुनैद की डाक्टर केके साव में पथरी निकले की अपेझा किडनी निकाल लिया. अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पहुंचे युवक की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद, पीडित युवक के पिता ने मां को फटकार लगाई. फटकार सुनने के बाद मां बीमार बेटे को लेकर नागपुर के लिए रवाना हो गई. नागपुर इलाज के लिए पहुंची मां को जब डाक्टरों की टीम ने कहा कि उसके बेटे की किडनी निकाल ली गई है. तो इतना सुनते ही मां के पैरों तले जमीन खिसक गई.
जनदर्शन में पीडित युवक की मां ने लगाई गुहार
इलजा के बहाने युवक की किडनी निकालने वाले डाक्टर केके साव के खिलाफ पीडित की मां ने जनदर्शन में शिकायत की. जिला कलेक्टर को शिकयत करते हुए दोषी डाक्टर केके साव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वही जब इस संबंध में डाक्टर केके साव से बात की गई तो उसने भी किडने निकालने की बात को स्वीकार्य किया.