पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार है. इसी दिन भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. जिस शुभ घड़ी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी वो समय यानी शुभ मुहूर्त भी फाइनल हो गया है. अब बस उस क्षण का इंतजार है.

Ram Mandir के दर्शन के लिए शुरू होगी हलीकॉप्टर सेवा, इन जगहों से इतने रुपए में ले सकते हैं सुविधा का लाभ

जानकारी के मुताबिक रामलला के विग्रह को गर्भगृह में स्थापित करने का मुहूर्त 22 जनवरी दोपहर 1.20 से 1.28 के बीच है. प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत दोपहर 12.20 बजे से होगी. सभी 121 वैदिक दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि गर्भगृह पहुंचेंगे. इसी मुहूर्त में विग्रह को स्थापित किया जाएगा और 24 अलग अलग पद्धतियां से पूजन प्रक्रिया शुरू होगी.

Ram Mandir Pran Pratishtha : मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे रामलला, आज किए जाएंगे ये कार्यक्रम…

बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देने वाले हैं. इस कार्यक्रम में 8000 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि, सिर्फ कुछ ही लोगों को राम मंदिर के गर्भगृह के भीतर जाने की इजाजत होगी.

VIDEO: प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान रामलला को गर्भगृह में लाया गया, आप भी करें दर्शन

बता दें कि राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया. अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लगेगी रोक ? हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-