शरद पाठक, छिंदवाड़ा: प्रदेश में हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आम जनता तो छोड़िए अब पुलिसवाले भी सड़कों पर सुरक्षित नहीं है। गुरुवार की सुबह माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI नरेश शर्मा को बोलेरो ने टक्कर मार दी। गुरुवार की सुबह माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI नरेश शर्मा को बोलेरो ने टक्कर मार दी। ASI को गंभीर हालत में छिंदवाड़ा निजी अस्पताल भर्ती किया गया। ASI की हालत नाजुक बताई जा रही थी। वहीं खबर यह भी है डॉक्टरों ने ASI की मौत की पुष्टि कर दी है। जानकारी के मुताबिक ASI नरेश शर्मा चेक पॉइंट पर चेकिंग कर रहे थे। वहीं आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदेश में हिट एंड रन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज ही इंदौर में भी एक एम्बुलेंस चालक ने कई लोगों को ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक नशे में धुत था। हादसे में एक बच्चा, महिला पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोग घायल होगा।

बड़वानी हादसे के आरोपी की तलाश जारी

बुधवार को बड़वानी में भी हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। एक्टिवा सवार युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। युवक की उम्र मात्र 19 साल थी। इस मामले में आरोपी ड्राइवर फरार है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-