एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक व्यक्ति को सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर महंगा पड़ गया. पुलिस कर्मियों ने शिकायत वापस लेने के लिए घर घुसकर पीड़ित के साथ मारपीट की. वहीं, महिलाओं के साथ भी पुलिसकर्मियों का झूमा झटकी गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला जिले के फूप थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने किसी बात को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर में शिकायत दर्ज कराई थी. जब इस बात का पता पुलिस कर्मियों की चली तो वे पीड़ित के घर पहुंच गए और उसके साथ मारपीट करने लगे. वहीं, पीड़ित के परिजन पुलिस की दबंगई का वीडियो बना रहे थे. जिसे लेकर पुलिस और महिलाओं के बीच झूमाझटकी हो गई.
MP में बदमाशों को हौसले बुलंद: पैसे को लेकर ग्रामीण के साथ की मारपीट, वाहन में लगाई आग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला घर में घुसकर मारपीट कर रहा है. अन्य पुलिस दो लोगों को पकड़े हुए हैं. वहीं, पीड़ित के परिजन वीडियो बनाते नजर आ रहे. इस बीच पुलिसकर्मी पीड़ित से मोबाइल छुड़ाकर मौके से भाग निकले. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब देखाना होगा कि पुलिस के आला अधिकारी इन पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई करते है.
‘मामा’ को घर के सामने अज्ञात व्यक्ति ने दी गालियां, शिकायत दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक