चंकी वाजपेयी, इंदौर: राशन की कालाबाजारी को रोकने लगातार काम कर रहे एमआईसी मेंबर और भाजपा नेता मनीष शर्मा ‘मामा’ के घर के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज की और फरार हो गया। घटना मनीष शर्मा के घर के सामने लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। मामले में मनीष शर्मा ने संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इंदौर में राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए एमआईसी मेंबर और भाजपा पार्षद मनीष शर्मा लगातार सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर राशन माफियाओं पर नकेल कसने का काम कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें कई धमकियां मिल रही है। देर रात मनीष शर्मा को छावनी स्थित उनके निवास के बाहर कोई अज्ञात व्यक्ति गाली गलौज कर मौके से फरार हो गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम

मनीष शर्मा ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात उन्हें गालियां देते हुए राशन माफिया पर होने वाली कार्रवाई रोकने को लेकर कुछ कह रहा था। गाली गलौज करने के बाद वह फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम उनके के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले में भाजपा नेता ने संयोगिता गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मनीष शर्मा का कहना है कि वह किसी की धमकी से डरने वाले नहीं है और राशन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

पढ़ें: थानेदार की गुंडागर्दी का VIDEO: बिना वर्दी में महिला फूड इंस्पेक्टर के सामने सब्जी वाले को दी गालियां, कार्रवाई की मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-