राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री ने दावा किया है कि प्रदेश में स्वरोजगार के एक लाख नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के साथ 15 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल पूछते हुए कहा कि मंत्री जी यह भी बता दें कि एक लाख रोजगार कब तक मिलेंगे ?

मंत्री ने एक लाख स्वरोजगार उपलब्ध कराने का किया दावा

दरअसल, एमपी के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वरोजगार के एक लाख नए अवसर उपलब्ध किए जा रहे है। प्रशिक्ष के साथ 15 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। काम शुरू करने के लिए सरकार एक लाख का लोन देगी। ऋण चुकाने पर दो लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

राम मंदिर से मुस्लिम समाज के लोग खुश: मंत्री नारायण बोले- कांग्रेस का अपना विचार हैं, रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में राम उत्सव मनाने पर कही ये बड़ी बात

कब तक मिलेगा रोजगार- कांग्रेस

इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल दागे हैं। पार्टी प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि रोजगार को लेकर खूब दावे किए गए थे, पहले भी इस तरह के दावे किये जा चुकें है। अब मंत्री जी यह भी बता दें कि एक लाख रोजगार कब तक मिलेंगे ?

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस: पूर्व CM के खिलाफ की थी टिप्पणी, 2 दिन में मांगा जवाब

bjp-congres
bjp-congres

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-