बिलासपुर. आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिये शुक्रवार को जिले भर के 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने शपथ पत्र भरे. मतदान के लिये आयोजित शपथ कार्यक्रम में ये आंकड़ा विश्व में सबसे बड़ा है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिये आवेदन किया जा रहा है.

शपथ पत्र भरने के लिये जिले भर की सातों विधानसभाओं में कुल 8 सौ 98 केंद्र बनाए गये थे. ये सभी केंद्र सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, और नगर निगम बिलासपुर में बनाये गये. सभी केंद्रों में निगरानी के लिये नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गये. केंद्रों में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मतदाताओं को शपथ पत्र भरने के लिये पहुंचना था. 11 बजते ही सभी केंद्रों में बड़ी संख्या में मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र लेकर शपथ पत्र भरने के लिए लोग पहुंचे.

 

देर शाम तक चलता रहा शिलशिला

शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाई गई इस मुहिम से जुड़ने के लिए जिले भर में बनाए गए केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 11 बजे से देर शाम तक शिलशिला जारी रहा. केंद्रों में शपथ पत्र भरने के लिये लंबी-लंबी लाईन लगी रही. बिलासपुर जिले में मतदाता शपथ कार्यक्रम के लिये जिले भर के प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, बिलासपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड एवं कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता शपथ फॉर्म भरा. प्रत्येक केंद्र में दो गवाह भी मौजूद रहे, जिनकी निगरानी में शपथ पत्र भरे गये. मतदाता शपथ पत्र भरते समय शपथ पत्र में मतदाता पहचान पत्र का नंबर भी लिखवाया गया.

मतदान करने के लिए किए प्रेरित

जिल में शत-प्रतिशत मतदान के चलाई जा रही, मुहिम से लोगों को जोड़ते हुए, अधिकारियों ने कहा कि आप सभी लोग पांच-पांच लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करे. बिलासपुर शहर में मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त टीसी महावर ने कहा कि जो शपथ ली है उसे भूलना नहीं है. मतदान के दिन मतदान अवश्य करना है. कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि शपथ पत्र भरवाने का उद्देश्य लोगों तक ये संदेश पहुंचाना कि मतदान कितना आवश्यक है. हमें लोगों के मन से झिझक दूर करना है. लोगों को समझाना है कि वे मतदान केंद्र तक जाएं और मतदान करें. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि शत-प्रतिशत बिलासपुर के  स्लोगन को यहां के मतदाता सार्थक करेंगे.

शपथ पत्र भरते समय अनिवार्य रहा इपिक नंबर

शपथ पत्र भरने के लिए मतदाता परिचय पत्र में अंकित ईपीक नंबर लिखना आवश्यक किया गया था. शपथ पत्र सिर्फ उन्ही से भराया गया जो अपना ईपिक नंबर लेकर आए थे.  शिविर स्थल में शपथ पत्र भरने के लिए सभी नागरिक मतदाता परिचय पत्र लेकर ही पहुंचे. प्रार्थना भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपर कलेक्टर बीएस उइके, विजय दयाराम, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, अनीता महावर,  डॉ शैलजा पांडे,  छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता अखिलेश पांडे, एसडीएम देवेंद्र पटेल एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.