चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित वात्स्यलापुरम जैन ट्रस्ट के चार केयरटेकर के खिलाफ मारपीट सहित जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पिछले दिनों ने ट्रस्ट के आश्रम पर जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी और 21 नाबालिग बच्चियों को बरामद किया गया था. जांच के दौरान आश्रम के रजिस्टर में 25 बच्चियों का लेखा-जोखा मिला था. पुलिस चार बच्चों को अभी भी तलाश रही है.
दरअसल, इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 74 में कई सालों से संचालित वात्सल्यपुरम जैन ट्रस्ट द्वारा आश्रम पर 12 जनवरी को जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी. जहां से 21 नाबालिग बच्चियों को बरामद किया गया था, जिनकी उम्र 16 वर्ष से भी कम थी और कुछ तो 16 वर्ष के लगभग थी.
इन नाबालिग बच्चियों को लेकर जिला प्रशासन ने बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला की बच्चियां विभिन्न जिलों की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता से आश्रम के लोग बच्चियों को यहां पर लाए थे. प्राथमिक रूप से तो वहां पर तमाम सुविधाएं जिला प्रशासन को जांच में मिली थी. लेकिन जो रजिस्टर था, उसमें 21 बच्चियों के साथ ही अन्य चार बच्चियों का भी जिक्र था. लेकिन आश्रम से 21 बच्चियों बरामद हुई थी और चार बच्चियों की जांच पड़ताल जिला प्रशासन अन्य विभागों के सहयोग से कर रही है. वहीं, मामला उच्च न्यायालय में भी संचालित हो रहा है.
मध्य प्रदेश में मंत्रियों को आवंटित हुआ आवास: जानिए कहां लगेगा किस मंत्री का दरबार, देखें पूरी लिस्ट
मामले में विजयनगर थाने में चार केयरटेकर पर मारपीट सहित जेजे एक्ट और पाॅस्को एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आयुषी, सुजाता, सुमन चंदेल, आरती और बबली नामक केयरटेकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्चियों उल्टा लटका कर मारपीट की किया जाता था. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच में जुटी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक