रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डकैती की साजिश रचते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पेट्रोल पंप में डकैती की साजिश रच रहे थे. पूछताछ में चोरी के अन्य मामने का खुलासा भी हुआ है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

सड़क हादसे में आदिवासी युवक की मौत: जयस ने किया चक्काजाम, शराब माफियाओं पर लगाया हत्या का आरोप

दरअसल, बीती रात औद्योगिक नगरी पीथमपुर के थाना सेक्टर 1 अंतर्गत पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान डकैती साजिश रचते 5 आरोपियों को धर दबोचा. थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों को शराब के नशे में पेट्रोल पंप पर डकैती का प्लान बनाते सुना था. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

तुम्हारी औकात क्या है: मरीज के परिजन के सवाल पर भड़के डॉक्टर, धक्का देकर अस्पताल से निकाला

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, गैस टंकी, लैपटॉप, एक बाइक जब्त किया है. यह सभी चीजे आरोपियों ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करना कबूला. पुलिस के अनुसार, सभी आराेपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी कई अपराध कर चुके हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. ताकि अन्य सदस्यों और चोरी का खुलासा हो सके.

कचरे को लेकर विवाद: युवक पर लोहे की रॉड से हमला, अधमरा होते तक पीटा, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H