रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में बीती रात सड़क हादसे में आदिवासी युवक की मौत हो गई. जयस संगठन ने शराब माफियाओं पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है. रविवार को संगठन के कार्यकर्ता ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, बीती रात जिले के डही गांव के भगावा रोड पर बोलेरो वाहन की टक्कर से आदिवासी युवा एवं जनपद प्रतिनिधि अर्जुन कनाशिया मौत हो गई. इस मामले में जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल ने हत्या का आरोप लगाया है. बताया गया कि मृतक क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर कई बार शिकायत कर चुका था.

तुम्हारी औकात क्या है: मरीज के परिजन के सवाल पर भड़के डॉक्टर, धक्का देकर अस्पताल से निकाला

जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है कि जब तक शराब माफियाओं गिरफ्तार कर उनके मकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा. तब तक डही नगर अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेगा. पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही है. लेकिन यह सोची समझी साजिश है. शराब माफियाओं के खिलाफ कई बार पुलिस से शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

कचरे को लेकर विवाद: युवक पर लोहे की रॉड से हमला, अधमरा होते तक पीटा, वीडियो वायरल

इस मामले में SDOP सुनील गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसे में अर्जुन की मौत हो गई थी. बोलेरो वाहन से इसकी टक्कर हुई थी. यह डही से कुक्षी की तरफ जा रहा था. जबकि वाहन कुक्षी से डही की ओर आ रहा था. आमने-सामने भिंड़त भिड़ंत हुई है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज और गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया था. समझाइश और आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ है. वाहन मिल गया है. जो भी आरोपी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

RPF जवानों की सजगता: रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, सीपीआर देकर बचाई जान, देखें वीडियो…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H