रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जननी जरुरी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे करोड़ों की सौगात देंगे. कांग्रेस की आज लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक होगी. राशनकार्ड का नवीनीकरण अभियान किया जाएगा. जिसमें लगभग 77 लाख राशनकार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा. कृषि विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा.
सीएम विष्णुदेव साय दो जिले के दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर समेत बेमेतरा और जगदलपुर जिलें के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथी ही जिलेवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे.
देखिये मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल
आज मुख्यमंत्री साय रायपुर, बेमेतरा जगदलपुर जिलें के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही जिलें को करोड़ों की सौगात देंगे.
10.45 मिनट पर पहुना से गोदावरी सेवा सदन के लिए होगें रवाना.
11 बजे रायपुर के गोदावरी सेवा सदन में आयोजित नमो – नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होगें.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12.20 मिनट पर श्रीमद भागवत कथा सुनने हनुमान मंदिर मैदान पहुचेंगे.
1 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से बेमेतरा के लिए होगें रवाना.
सीएम साय 1.30 मिनट पर जूनी सरोवर मेला स्थल में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान जूनी मेला पहुचेंगे.
2.25 मिनट पर बेमेतरा से जगदलपुर के लिए रवाना होगें.
3 बजे जगदलपुर के ग्राम बाबूसेमरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन एवं सामग्री वितरण करेगें.
5 बजे जगदलपुर के धरमपूरा को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देगें. रात्रि जगदलपुर के विश्राम गृह में ही विश्राम करेगें.
लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक आयोजित की गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बैठक लेंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में लोकसभा के सभा प्रभारी पियूष कोसरे, सभा प्रभारी आत्मजीत मक्कड़ भी उपस्थित होंगे.
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक रहेंगे. ये यात्रा रायगढ़, शक्ति, जांजगीर, चांपा, कोरबा, सरगुजा और बलरामपुर जिले से गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी 5 जगह पर सभा कर लोगों से मिलेंगे.
राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान आज से
छत्तीसगढ़ में आज से राशनकार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा. राशन कार्ड के नवीनीकरण में पीएम मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की तस्वीर होगी. बता दें कि प्रदेश में फिलहाल 76 लाख 94 हजार राशनकार्डधारी हैं.
PDS से लगभग 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान आज से शुरू हो रहा है. राशन कार्ड नवीनीकरण का अभियान 29 फरवरी तक जारी रहेग. राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उचित मूल्य दुकान स्तर पर भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से राशनकार्डधारी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. अंत्योदय, निराश्रित और प्राथमिक श्रेणी वाले राशनकार्डधारी के लिए पूरी प्रक्रिया निशुल्क रहेगी. सामान्य श्रेणी के राशन कार्ड धारी के लिए 10 रुपये की राशि निर्धारित है.
कृषि विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. आज विवेकानंद सभागार में 11 बजे कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान होगा. मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छग लोक आयोग लोकायुक्त न्यायमूर्ति टीपी शर्मा होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता IGKV के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक