
रायपुर. अक्सर अपने बोल के कारण चर्चा में रहने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर फिर सुर्खियों में है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस बार वे अपने विवादित बोल को लेकर सुर्खियों में नहीं बल्कि 5 साल की उम्र में विधायक बनने को लेकर सुर्खियों में है.
5 साल की उम्र में जब बच्चा पहली कक्षा में पहुंचता है उस छोटी सी उम्र में प्रदेश के ये मंत्री विधायक बन गए थे ? वे विधायक बन गए थे ये हम नहीं बल्कि अजय चंद्राकर की अधिकृत वेबसाइट http://www.ajaychandrakar.com/ में दी गई जानकारी कह रही है.
इस वेबसाइट में मंत्री महोदय के पूरे जीवनकाल और राजनीतिक कैरियर की पूरी जानकारी दी गई है. इसी वेबसाइट के मुताबिक 1968 में वे कुरुद विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन गए थे. जबकि उनका जन्म 24 जून 1963 में हुआ था और 1968 में उनकी उम्र महज 5 साल की ही थी. अब यदि 5 साल की उम्र में मंत्री अजय चंद्राकर की अधिकृत वेबसाइट ने उन्हें बीजेपी की टिकट पर विधायक बना दिया तो इसमें उनके बारे में बताई गई जानकारियों पर सवाल उठने तो लाजिमी है. बता दे कि ये जानकारी वेबसाइट की कॉंसीट्वेंसी वाली स्लाइड में उपलब्ध है.