भुवनेश्वर: शुक्रवार रात देवगढ़ वन विभाग के अंतर्गत लाईमुरा वन खंड के सिकुरसिंघा गांव में एक हाथी दो महिलाओं को कुचल दिया. मृतकों की पहचान सुरुबाली और खैरी के रूप में की गई है. जो कि किसान बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक महिलाएं रात को अपने घर में सो रही थीं. इसी बीच खाने की तलाश में एक हाथी घर की दीवार तोड़कर घर में घुस गया. जिसे देखकर महिलाओं ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन हाथी ने उनका पीछा किया और उन्हें कुचलकर मार डाला.
घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में बरगढ़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो जंगली हाथियों ने दो युवकों को कुचलकर मार डाला था. उसी महीने खोरधा के टांगी ब्लॉक के जरीतापुर में जंगली हाथी ने दो अन्य युवकों को भी मारा था.
बता दें कि ओडिशा वन विभाग ने हाथियों को प्रशिक्षित करने पर विचार किया है. ताकि मानव बस्तियों में भटक रहे और उत्पात मचाने वाले हाथियों को बाहर निकाला जा सके. प्रारंभिक चरण में कपिलाश के पांच हाथियों को ‘कुमकी’ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में चंदका डमपड़ा वन्यजीव अभयारण्य में लाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक