रायपुर. स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के द्वारा राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ एवं जिला पंचायत रायपुर के सहयोग से एक दिवसीय विज़न गाइडेंस सेमिनार “आरोह” का आयोजन 03 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज (MAIC) में किया जाएगा. जिसका लक्ष्य ग्रामोदय से भारत उदय है.  यह लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब हर एक जागरूक युवा इसमें अपनी सहभागिता देगा. इस कार्यक्रम में युवा बहुमुखी दृश्टिकोण से परिचित होने के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में सोचने का नजरिया मिलेगा.

दो पैनल में होगे कार्यक्रम

आयोजित होने वाले कार्यक्रम को दो पैनलों में किया जाएगा. जिसमें पहले पैनल में प्रशासनिक और शिक्षाविद होगे. जिसमे मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता के रुप में बस्तर रियासत के राजा महाराज कमल चंद्र भंज देव (अध्यक्ष-राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़) होंगे. प्रशासनिक पैनल का विषय- “भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की भूमिका” बिषय की चर्चा के लिए, बसवराजू एस.(कलेक्टर रायपुर), राकेश चतुर्वेदी (IFS, मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़), दीपक सोनी (CEO, जिला पंचायत), रजत बंसल (आयुक्त, नगर निगम रायपुर), प्रदीप यदु (सेवनिर्वित ब्रिगेडियर), राहुल सिंह (उप निर्देशक सांस्कृतिक विभाग).

कार्यक्रम के दूसरे पैनल में – शिक्षाविद पैनल का विषय शिक्षा बनाम कौशल अभिग्रहण विषय पर चर्चा की जाएगी. जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में कल्पना चौधरी ( निर्देशक, NH GOEL SCHOOL), पद्मश्री अनुज शर्मा (अभिनेता, गायक, कालाकार), अनिल दीक्षित (प्रखर वक्ता, शिक्षाशास्त्री, सहा. निर्देशक पटेल ट्यूटोरियल ), मंजू यदु (शिक्षाशास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता)  इस विचार गोष्टि में दोनों पैनल अपने अपने विचार युवाओ के समक्ष रखेंगे.  यह एक खुली विचारगोष्टि होगी.

कार्यक्रम में प्रश्न करने का भी दिया जाएगा मौक

स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं को अपने प्रश्न, जिज्ञासा और उत्सुकता का निराकरण भी निराकरण किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रहेगा जिसमे नास्ता एवं भोजन भी शामिल रहेगा. स्वराज एक्सप्रेस व लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है.