रायपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर आज रायपुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक समिति के द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया. 15 सितंबर से 2 अक्टूबर स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया था. जिसकी समीक्षा भी कई गई. स्वच्छता पखवाडे के दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संख्था के द्वारा साफ-सफाई के कार्यों में सहभागिता का निर्वहन करने वाली संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

रेलवे परिसर के स्वच्छ रखने के लिए अपना श्रेष्ठ योगदान देने के लिए सहयोग की अपेक्षा की संत निरंकारी ट्रस्ट,  डोमिनोज प्लाजा,  लायंस क्लब रायपुर,  छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ,  सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम,  डायनेमिक एंटरप्राइजेज के कार्यकर्ताओ ने स्वच्छ्ता की शपथ भी ली.  कोपलवाणी स्कूल डेफ एंड डंब के स्कूली बच्चों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान का गायन किया. भारत स्काउट एंड गाइड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर रायपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) शिवशंकर लकड़ा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अमिताव चौधरी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता जी अप्पा राव सहित रायपुर रेल मंडल के अन्य अधिकारी,  वाणिज्य,  हैल्थ एवं प्रचार निरीक्षक संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर रायपुर रेल मंडल के अन्य स्टेशनों मे भी स्वच्छता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया संबंधित सुपरवाइजर व कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया.