मनीषा त्रिपाठी, भोपाल: मध्य प्रदेश के कई शहरों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं वहीं कई जगहों पर पशु प्रेमी भी सक्रिय हैं। जो कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हैं। ऐसे ही तीन पशुप्रेमियों को कुत्तों का बचाव करना भारी पड़ गया और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अंकिता श्रीवास्तव ने एक ऐसे ही मामले की सुनवाई करते हुए तीनों पशुप्रेमियों पर 03-03 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और अदालत उठने तक की सजा सुनाई है। बता दें कि शाहपुरा के लक्ष्मी परिसर में लोगों की शिकायत पर कुत्तों को पकड़ने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों के साथ तीनों आरोपियों ने अभद्रता की थी।
शाहपुरा थाने में दर्ज हुई थी FIR
मामला भोपाल के शाहपुरा के लक्ष्मी परिसर का है। यहां 27 दिसबंर को तीन लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा था। इसके बाद रहवासियों ने कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम अमले को बुलाया था। अमला जब शाहपुरा में आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंचा तो तीन लोग इस कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गए। दरअसल, यहां पालतू कुत्तों को भी लोगों ने खुले में छोड़ रखा था। तीन लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। तीनों ने नगर निगम की टीम से अभद्रता करते हुए झूमाझटकी भी की थी। जिसके बाद शाहपुरा थाने में इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी।
भोपाल नगर निगम का नया प्लान
पूरे मध्य प्रदेश में डॉग बाइट की घटना बढ़ती जा रही है। राजधानी भोपाल और ग्वालियर में सबसे ज्यादा आवारा कुत्तों के काटने का मामला सामने आ रही है। हालांकि आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए भोपाल नगर निगम ने नया प्लान बनाया है। निगम का डॉग स्क्वाड अब से दो शिफ़्ट में काम करेगा।
रात में भी जारी रहेगा कुत्तों को पकड़ने का काम
नगर निगम सुबह से लेकर दोपहर तक और रात में भी अब कुत्तों को पकड़ने का काम करेगा। वर्तमान में पांच डॉक कैचर गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इनमें से एक डॉग स्क्वाड को VIP ड्यूटी पर लगाया जाएगा। जबकि बाक़ी 4 शहर से अलग अलग जगहों पर श्वानों को पकड़ेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक